रणजी ट्रॉफी : पहले दिन मजबूत स्थिति में मुंबई, सौराष्ट्र

Updated: Fri, Dec 14 2018 22:11 IST
Image - Google Search

मुंबई, 14 दिसम्बर - श्रेयस अय्यर (178) और कप्तान सिद्धेश लाड (130) की दमदार पारियों की बदौलत मुंबई ने शुक्रवार को यहां बड़ोदा के खिलाफ ग्रुप-ए के मुकाबले के पहले दिन आठ विकेट के नुकसान पर 439 रन बनाए।

मुंबई के लिए सुभम रानजाने ने 42 और शिवम दुबे ने 37 रनों को योगदान दिया। मेहमान टीम की ओर से भारगव भट्ट ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। अनुभवी युसूफ पठान को एक विकेट मिला। 

ग्रुप-ए के अन्य मुकाबले में सौराष्ट्र ने भी महाराष्ट्र के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। नासिक में खेले जा रहे मैच में सौराष्ट्र ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम के लिए विश्वराज जडेजा ने सबसे अधिक 97 रन बनाए। उनके अलावा, सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल ने 84 और हार्विक देसाई ने 55 रनों का अहम योगदान दिया। 

मेजबान टीम के लिए अनुपम संकलेचा ने दो और अक्षय पाल्कर ने एक विकेट लिया। 

दिल्ली में विदर्भ और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन की समाप्ती विदर्भ ने छह विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं। विदर्भ के लिए कप्तान फैज फजल ने 53 रनों की महत्वूपर्ण पारी खेली लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। 

फजल के अलवा, अक्षय वडकर (48) और मोहित काले (46) ने अहम पारियां खेली। रेलवे की ओर से अविनाश यादव ने तीन और मधुर खतरी ने दो विकेट चटकाए। 

गुजरात और कर्नाटक के बीच सूरत में खेले जा रहे एक अहम मैच में मेहमान टीम ने गुजरात की पहली पारी 216 रनों पर समेट दी। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक ने दो विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल ने 25 रन बनाए। 

मेजबान टीम के लिए कप्तान प्रियांक पांचाल ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। कर्नाटक के लिए पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए। 


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें