साउथ अफ्रीकी टीम से मिली हार के बाद मुश्फिकुर रहीम झल्लाए, कही ऐसी - ऐसी बातें

Updated: Mon, Oct 09 2017 14:29 IST

ब्लॉमफोन्टेन (दक्षिण अफ्रीका), 9 अक्टूबर | दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली करारी हार के कारण आलोचना झेल रहे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने कहा कि वह भी इंसान हैं और उनसे भी गलती होना लाजमी है।  उल्लेखनीय है कि दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 2-0 से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया है।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ की खूबसूरत दिल धड़काने वाली है, जरूर देखें

सीरीज हारने के बाद कप्तानी पर उठ रहे सवालों को लेकर मुश्फिकुर ने कहा कि कप्तान के रूप में उनके भविष्य का फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) करेगा।

इस टेस्ट सीरीज के दौरान मुश्फिकुर को चोट भी लगी थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डुआने ओलिविएर की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी। दूसरे टेस्ट मैच में 254 रनों से मिली हार के बाद अपने एक बयान में मुश्फिकुर ने कहा, 'जब टीम अच्छा प्रदर्शन रही होती है, तो सारा श्रेय टीम के प्रबंधन को जाता है और अगर टीम खराब प्रदर्शन देती है, तो सारा जिम्मा कप्तान के सिर थोप दिया जाता है। मैं इस दोष को अपने सिर ले लूंगा।'

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बेन हिल्फेनहॉस की वाइफ है बेहद खूबसूरत, देखकर आपका दिल धड़क जाएगा

मुश्फिकुर ने कहा, 'निश्चित तौर पर एक कप्तान होने के नाते सारा दोष मुझ पर आएगा। मेरे भविष्य के बारे में बोर्ड फैसला करेगा। अभी दूसरी सीरीज शुरू होने में समय है। अभी यह जानने का समय नहीं है कि मुझे क्या चाहिए। मैं एक कप्तान के तौर पर बने रहने का फैसला कर सकता हूं। हालांकि, अंतिम फैसला बोर्ड को लेना है। मुझे आशा है कि टीम को फैसला लेना होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें