रहीम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने
12 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने भारत के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बड़ा इतिहास रच दिया। मुश्फिकुर भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट शतक लगाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
चौथे दिन बांग्लादेश के संघर्ष को जारी रखते हुए मुश्फिकुर ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया। उन्होंने 262 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए।
वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ बांग्लादेश में शतक लगाया था। इसके अलावा वह श्रीलंका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड में भी शतक जड़ चुके हैं।
रहीम का ये शानदार शतक इसलिए बहुत खास हैं क्योंकि भारत के विशाल स्कोर (687/6 पारी घोषित) के जवाब में टक्कर देते हुए बांग्लादेश को 388 रन के सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए।
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने बनाया WORLD RECORD, एेसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का फुटा गुस्सा, विराट कोहली को लेकर उठ रही ऐसी खबरों पर निकाला अपना गुस्सा