Mushfiqur Rahim ने ढाका में सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, दुनिया के सिर्फ 10 और खिलाड़ी ही कर पाए हैं ये गज़ब कारनामा
Mushfiqur Rahim Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने गुरुवार, 20 नवंबर को ढाका टेस्ट (BAN vs IRE 2nd Test) के दूसरे दिन आयरलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोककर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि मुशफिकुर रहीम ने वो गज़ब कारनामा कर दिखाया है जो कि 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनसे पहले सिर्फ 10 और खिलाड़ी ही कर पाए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 38 वर्षीय मुशफिकुर रहीम के लिए ढाका टेस्ट, उनके करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला है जिसमें उन्होंने मेजबान टीम की पहली इनिंग में 214 गेंदों पर 5 चौके जड़कर 106 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ अब मुशफिकुर टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे 11वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में शतक ठोकने का रिकॉर्ड बनाया।
उनसे पहले ये कारनामा 1968 में इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे, साल 1989 में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, 1990 में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, साल 2000 में इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट, साल 2005 में पाकिस्तान के इंज़माम-उल-हक़, साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साल 2012 में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, साल 2017 में साउथ अफ्रीका के हाशिम हमला, साल 2021 में इंग्लैंड के जो रूट, और साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने ही किया। इन्हीं दिग्गजों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में अब मुशफिकुर रहीम की एंट्री हुई है।
बात करें अगर ढाका टेस्ट की तो खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 120 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन बना लिए हैं। मैदान पर लिटन दास (162 गेंदों पर नाबाद 103 रन) और मेहदी हसन मिराज (78 गेंदों पर नाबाद 30 रन) की जोड़ी मौजूद है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमाइकल, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, स्टीफन डोहेनी, जॉर्डन नील, मैथ्यू हम्फ्रेस, गेविन होए।
Also Read: LIVE Cricket Score
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, हसन मुराद, खालिद अहमद।