कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम को दी ये खास सलाह, जिससे मिलेगी जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Must not get surprised by the bounce in South Africa, says Virat Kohli ()

सेंचुरियन, 12 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका में मिल रही उछाल भरी पिचों से हैरान नहीं होना चाहिए। कोहली ने साथ ही कहा कि उछाल को पढ़ना साउथ अफ्रीका दौरे पर काफी अहम होगा। 

भारत को पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से शुरू हो रहा है। 

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "हमें यहां मिल रही उछाल से हैरान नहीं होना चाहिए। जब आपको यहां उछाल मिलता है तो हमें धैर्य से काम लेना चाहिए।"

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारतीय कप्तान ने कहा, "यहां गेंद काफी पास से उछाल ले सकती है। आपको इसके लिए अपने आपको मानसिक तौर पर तैयार रहने की जरूरत है और बात को मानने की जरूरत है कि यह साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी का बड़ा हिस्सा है।"

 

कोहली ने अंजिक्य रहाणे को पहले मैच में अंतिम एकादश में न चुनने के फैसले की आलोचन करने वालों को भी आड़े हाथों लिया है। 

कोहली ने कहा, "यह देखना मजेदार है कि कुछ ही सप्ताह या पांच दिनों में चीजें कैसी बदलती हैं। पहले मैच से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि वह अंतिम एकादश में होंगे और अब अचानक से सभी अन्य विकल्पों की बात कर रहे हैं।"

कोहली ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, "वह शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि यूं कहें की उन्होंने घर से बाहर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। घर से बाहर वह हमारे निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।"भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कप्तान ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में बदलाव हो सकते हैं।

 

उन्होंने कहा, "जहां तक टीम संयोजन की बात है तो हम इस पर आज (शुक्रवार) को फैसला लेंगे कि हमें इस मैच में किस टीम के साथ जाना है। हम हो सकता है कि कुछ अलग कर दें लेकिन हमें निश्चित तौर पर घबराने की जरूरत नहीं है।"

पिच पर कोहली ने कहा, "यह अच्छी पिच लग रही है। यह उसी तरह की है जिस तरह की हमने उम्मीद की थी। हम इस तरह की विकेट ही चाहते थे ताकि दोनों टीमों को अच्छी क्रिकेट खेलने का मौका मिले।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें