Mustafizur Rahman तोड़ सकते हैं Ish Sodhi का रिकॉर्ड, T20I के Top-3 गेंदबाज़ों में हो सकते हैं शामिल

Updated: Thu, Nov 27 2025 13:08 IST
Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman Record: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (BAN vs IRE 1st T20I) गुरुवार, 27 नवंबर को चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेजबान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) को पीछे छोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अगर मुस्तफिजुर रहमान 3 विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 158 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ईश सोढ़ी को पछाड़ते हुए इस फॉर्मेट में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। बता दें कि मौजूदा समय में मुस्तफिजुर के नाम 122 टी20 पारियों में 155 विकेट दर्ज हैं। वहीं ईश सोढ़ी ने 126 टी20 पारियों में 157 विकेट लिए हैं।

टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

राशिद खान - 108 मैचों की 108 पारियों में 182 विकेट

टिम साउदी - 126 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट

ईश सोढ़ी - 132 मैचों की 126 पारियों में 157 विकेट

मुस्तफिजुर रहमान - 123 मैचों की 122 पारियों में 155 विकेट

शाकिब अल हसन - 129 मैचों की 126 पारियों में 149 विकेट

यह भी पढ़ें: BAN vs IRE 1st T20I Prediction: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

ये भी जान लीजिए कि मुस्तफिजुर रहमान दुनिया के ऐसे सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा विकेट झटके। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो खास रिकॉर्ड लिस्ट में ईश सोढ़ी को पीछे कर पाते हैं या नहीं।

बांग्लादेश का पूरा टी20 स्क्वाड: महिदुल इस्लाम अंकोन, परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, सैम हसन, जेकर अली (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीद हसन साकिब।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें