मैदान में हुई घटना के बाद क्रिकेट से दूर हुआ ये दिगगज खिलाड़ी

Updated: Sun, Jul 31 2016 14:08 IST

31 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बेहद ही बुरी खबर आई है। टीम के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान कंधे में चोट के कारण 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। चोटिल होने के कारण मुस्ताफिजुर अक्टूबर में होने वाली इंग्लैंड सीरीज औऱ साल के अंत में होने वाले नयूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

अगले महीने उनकी कंधे की चोट की सर्जरी होनी है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अभी इस बात पर विचार कर रहा है कि उनकी सर्जरी इंग्लैंड में कराई जाए या फिर ऑस्ट्रेलिया में। इसका फैसला सोमवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। यूके के मेडिकल स्पेशलिस्ट ने मुस्ताफिजुर के कंधे के जोड़ (सॉकेट) की कार्टिलेज रिंग में खराबी देखी। जिसके इलाज के बाद उन्हों 6 महीने के आराम की सलाह दी गई है। जरूर पढ़ें: और क्या चल रहा है,वेस्टइंडीज में तो अश्विन चल रहा है। 

रहमान काफी लंबे समय से कंधे की चोट से परेशान चल रहे थे। साल के शुरूआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज में उनकी यह परेशान सामनें आई थी। इस चोट के चलते वह एशिया कप और वर्ल्ड टी 20 के कई मैच नही खेल पाए थे। बोर्ड ने उन्हें चोट से बचाने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलने की इजाजत नहीं दी थी। ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल अपनी हॉट गर्लफ्रेंड से की शादी, देखे खास तस्वीरें।

हाल ही में इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स की तरफ से नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट ट्रॉफी में दो मैच खेले, जिस दौरान उनकी यह चोट फिर उभरकर सामनें आई।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें