साउथ अफ्रीका VS बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच से पहले आई बहुत बुरी खबर, फैंस को तगड़ा झटका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (15 अक्टूबर) को किम्बर्ले में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। टीम के अहम तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ट्रेनिंग के दौरान टखने में चोट लगने के कारण पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। सीरीज के बाकी मुकाबलों में भी उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है। 

द डेली स्टार के अनुसार शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मुस्ताफिजुर का टखना मुड़ गया था। इसके बाद स्कैन से उनकी चोट का खुलासा हुआ। जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर और मैनेजर मिन्हाजुल अबदीन ने उनके पहले वनडे में ना खेलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी ये साफतौर पर नही कहा जा सकता कि मुस्ताफिजुर वनडे सीरीज के बाकी मुकाबलों में खेलेंगे या नही। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज खेली जाएगी जिसका आखिरी मुकाबला 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच दो टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे, जिसका पहला मुकाबला 26 अक्टूबर को ब्लोएमफ़ोंटिन और दूसरा मुकाबला 29 अक्टूबर को पॉटशेफस्ट्रम में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें