रिकार्डबुक में शामिल हुए मुस्ताफिजुर

Updated: Mon, Jun 22 2015 12:33 IST

मीरपुर (ढाका), 22 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैचों में 11 विकेट लेकर रिकार्डबुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। 19 साल के मुस्ताफिजुर वनडे क्रिकेट इतिहास में अपने करियर के शुरुआती दो मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मुस्ताफिजुर की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 79 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरे मुकाबले में मुस्ताफिजुर ने छह विकेट लेकर अपनी टीम को छह विके से जीत दिलाई। इसके साथ ही बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहली बार कोई सीरीज जीती।

मीरपुर में ही खेले गए पहले मुकाबले में मुस्ताफिजुर ने 50 रन देकर पांच विकेट लिए थे और फिर रविवार को हुए दूसरे मुकाबले में उन्होंने 43 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

इससे पहले, सिर्फ एक गेंदबाज ने अपने करियर के शुरुआती दो वनडे मैचों में पांच विकेट हासिल किए थे।

जिम्बाब्वे के ब्रायन विटोरी ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ करियर का आगाज करते हुए 30 रन देकर पांच विकेट लिए थे और फिर दूसरे मैच में 20 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

यही नहीं, मुस्ताफिजुर ने बांग्लादेश के लिए वनडे मैचों में तीसरा सबसे अच्छा गेंदबाजी विश्लेषण पेश किया। इससे पहले मशरफे मुतर्जा ने 2006 में केन्या के खिलाफ 26 रन देकर छह और रुबेल हुसैन ने 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन देकर छह विकेट लिए थे।

मुस्ताफिजुर इससे पहले, डेब्यु वनडे मैचों में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बने थे। 

अपने करियर का आगाज करने वाले मुस्ताफिजुर ने 9.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक मेडन के साथ 50 रन देकर पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

मुस्ताफिजुर से पहले तास्कीन अहमद ने 2014 में ढाका में ही भारत के खिलाफ 28 रन देकर पांच सफलता हासिल की थी। तास्कीन ने आठ ओवर फेंके थे।

तास्कीन से पहले यह रिकार्ड ताएजुल इस्ताम के नाम था, जिन्होंने 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ढाका में सात ओवर में चार मेडन के साथ 11 रन देकर चार विकेट लिए थे।

डेब्यु वनडे मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स के नाम है। फिडेल ने 2003 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 रन देकर छह विकेट लिए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें