2023 वर्ल्ड कप में कौन सा बॉलर लेगा सबसे ज्यादा विकेट, सुनिए सहवाग और मुरलीधरन की भविष्यवाणी

Updated: Tue, Jun 27 2023 20:34 IST
Image Source: Google

दुनियाभर के फैंस को जिस दिन का इंतज़ार था आखिरकार वो दिन आ ही गया है। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का आधिकारिक शेड्यूल सामने आ गया है। आईसीसी के सीईओ और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस शेड्यूल का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्तूबर से होगा जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी।

इस शेड्यूल के आते ही भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। जब इस वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया गया तो वीरेंद्र सहवाग और मुथैय्या मुरलीधरन भी वहां मौजूद थे और इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर कई भविष्यवाणियां की। जब इन दोनों से पूछा गया कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट कौन लेगा? तो सहवाग और मुरलीधरन ने अपने-अपने गेंदबाजों के नाम बताए।

वीरेंद्र सहवाग की मानें तो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। मज़े की बात ये है कि सहवाग ने किसी भी स्पिनर पर दांव नहीं लगाया जबकि भारत में स्पिनर्स का ही बोलबाला देखने को मिलता है। वहीं, दूसरी तरफ मुथैय्या मुरलीधरन ने जिन तीन गेंदबाजों के नाम लिए वो तीनों ही स्पिनर्स हैं।

मुरलीधरन के हिसाब से इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद हो सकते हैं। वहीं, दूसेर नंबर पर मुरली ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम लिया है। मुरलीधरन ने तीसरे गेंदबाज के रूप में भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चुना। अब इन दोनों की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है इसके लिए तो हमें 5 अक्तूबर का इंतज़ार करना होगा क्योंकि यही वो तारीख है जब क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होगा।

Also Read: Live Scorecard

भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसके साथ ही अगर आप ये जानने के लिए बेताब हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा तो बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें