बाबर आजम ने बताया अपने रोल मॉडल का नाम, बनना चाहते हैं उनकी तरह महान कप्तान

Updated: Thu, Aug 26 2021 14:23 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले बाबर आजम की गिनती वर्तमान में क्रिकेट के बड़े बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने टेस्ट से लेकर वनडे और टी-20 तक टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेली है और वो बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी माहिर है।

बाबर आजम ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान के वर्ल्ड चैंपियन पूर्व कप्तान इमरान खान को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं।

हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म की।

क्रिकविक से बात करते हुए बाबर आजम ने कहा," एक कप्तान वही होता है जो टीम का नेतृत्व बेहतर ढंग से करता है। सभी खिलाड़ी कप्तान की ओर देखते हैं और एक अच्छा कप्तान टीम को जीत तक ले जाता है। इसलिए मैं टीम को बेहतर बनाने के लिए पूरी कोशिश करता हूं।"

आगे बात करते हुए बाबर आजम ने कहा,"एक कप्तान के तौर पर इमरान खान मेरे आदर्श है। मैंने उनके जोश और जज्बे की कहानी सुनी है और वो कैसे बड़े-बड़े फैसले लेते थे। मैं हमेशा उनके जैसा ही कप्तान बनना चाहता हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें