सुरेश रैना ने खुद बताया, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में वापसी के लिए क्या करना होगा !

Updated: Mon, Feb 03 2020 12:45 IST
twitter

3 फरवरी। काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने अभी भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। सुरेश रैना ने कहा है कि यदि वो आईपीएल 2020 में अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहे तो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी वापसी भारतीय टीम में हो सकती है। 

सुरेश रैना ने कहा कि अभी भी वो भारतीय क्रिकेट को 2 साल तक सर्व कर सकते हैं। रैना ने कहा कि उनकी भारतीय टीम में वापसी इस बात पर निर्भर करेगा कि वो आईपीएल में कैसा परफॉर्म करते हैं। मुझे पता है कि 2 से 3 साल तक मैं अभी भी भारत के लिए खेल सकता हूं। 

गौरतलब है कि आईपीएल 2019 रैना के लिए कोई खास नहीं रहा था। लेकिन फिर भी 17 मैच में 350 रन बनानें में सफल रहे थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहा था। 

आपको बता दें कि सुरेश रैना इस बार रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेले हैं। रैना ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के बजाय अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया है। रैना ने कहा कि वो फ्रेश होकर सीधे आईपीएल में उतरना चाहते हैं और अच्छा परफॉर्मेंस कर अपनी दावेदारी टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 टीम के लिए पेश करना चाहते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें