17 साल के Brayden Hein ने लाया क्रिकेट जगत में तूफान, 50 गेंदों पर ठोक डाले 276 रन
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है। कई खिलाड़ी उभरते हैं अपनी छाप छोड़ते हैं लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो अपना नाम पत्थर की लकीर से लिख देते हैं। ऐसा ही कुछ कारनामा 17 साल के लड़के ब्रेडन हेन (Brayden Hein) ने किया है। ब्रेडन हेन ने क्रिकेट इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ दी है।
310.20 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन: मर्रे टाउन्स क्रिकेट एसोसिएशन प्रतियोगिता में इस 17 साल के खिलाड़ी ने बल्ले से आग उगली है। मायपोलोंगा सी-ग्रेड की टीम से खेलते हुए ब्रेडन हेन ने 98 गेंदों पर 310.20 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 304 रनों की पारी खेली है। ब्रेडन हेन ने 304 रनों की नाबाद पारी में 38 छक्के 12 चौके जड़े।
50 गेंदों पर ठोक डाले 276 रन: ब्रेडन हेन ने 228 रन छक्के से बनाए वहीं 48 रन चौके से निकले। मतलब 276 रन तो उन्होंने 50 गेंदों पर ही बना डाले। इस पारी को एमेच्योर क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी माना जा रहा है। इस विस्फोटक पारी के बाद ब्रेडन हेन ने कहा, 'मैं इतने रन बनाने की उम्मीद नहीं कर रहा था।'
यह भी पढ़ें: 'माही भाई का सिग्नेचर है उनके ऊपर नहीं कर सकता, नीचे कर देता हूं', ईशान किशन ने जीता दिल
टीम ने ठोक दिए 40 ओवर में 660 रन: ब्रेडन हेन के अलावा उनकी टीम के कप्तान मैट क्रोकर के बल्ले से 51 गेंदों पर 107 रनों की पारी निकली वहीं ब्रेंडन लांबे ने 50 गेंदों पर 108 रन बनाए। इन तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दमपर मायपोलोंगा सी-ग्रेड की टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 660 रन बनाए। जवाब में विपक्षी टीम टीबीसीसी सी ग्रेड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को हार गई।