5 साल में खिलाया था केवल 7 मैच, Dhoni की वजह से जगदीशन के दिल में पैदा हुआ शक

Updated: Wed, Dec 07 2022 14:45 IST
Jagadeesan ON MS Dhoni

N Jagadeesan सुर्खियों में हैं। लिस्ट एक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद उनका नाम क्रिकेट के हर फैंस की जुबां पर है। हाल ही में उन्होंने 277 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। जगदीशन धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। लेकिन, ज्यादातर मौकों पर उन्हें बेंच पर ही बैठाया गया और प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा इस महीने की शुरुआत में 2023 की आईपीएल ऑक्शन से पहले रिलीज भी कर दिए गए हैं। 

इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में 138 की आश्चर्यजनक औसत से उन्होंने 830 रन बनाए। आईपीएल में जगदीशन पांच सालों तक धोनी की टीम सीएसके के साथ थे जहां उन्हें सिर्फ सात मैच खेलने का मौका मिला। यह इस बात का प्रतीक है कि कैसे उन्हें कम मौके मिले और उनकी प्रतिभा को दरकिनार किया गया। 

विजडन इंडिया से बातचीत के दौरान जगदीशन ने कहा, 'बेंच पर होने के कारण निश्चित रूप से मुझे खुद पर 100 प्रतिशत संदेह हुआ। मैं सोचता रहता था कि क्या मैं अच्छा हूं और क्या मैं खेलने के काबिल हूं। लेकिन ये सब बातें तब गायब हो गईं जब मैंने दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। मैंने 33 रन बनाए और मेरे सारे संदेह दूर हो गए। मुझे अपने आप पर भरोसा था।'

जगदीशन ने आगे कहा, 'मैं केवल यह चाह सकता हूं कि मेरे पास खेल के लिए और अधिक समय हो। लेकिन मुझे लगता है कि जिस दूसरी चीज पर हमें विचार करने की जरूरत है, वह टीम कॉबिंनेशन भी है। मुझे हमेशा टीम कॉबिंनेशन में फिट होना था और मैं इस तथ्य को जानता था कि विशेष रूप से एक विकेटकीपर होने के नाते ये कॉबिंनेशन मेरे अनुकूल नहीं था। पर्सनली कहूं तो मुझे और अधिक खेलने की उम्मीद थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम के दृष्टिकोण को देखते हुए मुझे बहुत लंबे समय तक इसका पछतावा रहेगा।'

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर जिन्हें IPL 2023 में खरीदार मिलना मुश्किल, 2 करोड़ है बेस प्राइज

बता दें कि साल 2018 में चैन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए में जगदीशन को खरीदा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2020 में आईपीएल डेब्यू करने से पहले दो साल के लिए उन्हें बेंच को गर्म करना पड़ा। आरसीबी के खिलाफ जब सीएसके ने डेब्यू किया था तब चेन्नई सुपर किंग्स वो मैच 37 रनों से हार गई थी। लेकिन, जगदीसन उनके दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, मुश्किल विकेट पर जगदीशन ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें