खूबसूरत अभिनेत्री नगमा ने खोल दी सच्चाई, इस कारण सौरव ने मुझसे किया ब्रेकअप

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

8 जुलाई। महान सौरव गांगुली ने जहां अपने क्रिकेट करियर में कई कमाल ऐतिहासिक कमाल कर अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे स्वर्णिम अक्षरो में लिखवाया।

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

सौरव गांगुली ने अपने करियर में कई कीर्तिमान बनाए जिसे फैन्स हमेशा याद करते हैं लेकिन वहीं अपने एक दफा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए थे।

साल 1997 को सौरव गांगुली ने अपनी बचपन की दोस्त डोना से शादी किया था लेकिन एक समय दोनों के शादी शुदा लाइफ में बवंडर आ गया था।  जानिए पूरी सच्चाई►

 

कहा जाता है कि 1999 के दौरान सौरव गांगुली का अफेयर अभिनेत्री नगमा के साथ रहा था जिसके कारण डोना गांगुली को तलाक देने वाली थी। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

ऐसे में नगमा ने आखिर में अपने और गांगुली के अफेयर को लेकर बात की है। नगमा ने माना कि सौरव और वो एक दूसरे से प्यार करते थे लेकिन साल 2000 के दौरान भारतीय टीम का परफॉर्मेंस कुछ अच्छा नहीं हो रहा था जिसके कारण गांगुली दबाव में रहने लगे थे।

गांगुली के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बात होने लगी थी और सुर्खियां उस दौरान बन रही थी कि अफेयर के कारण ही गांगुली का परफॉर्मेंस खराब हुआ है। ऐसे में गांगुली ने अपने करियर को ध्यान में रखते उन्होंने ब्रेकअप का फैसला किया था।

नगमा ने आगे ये भी कहा कि सौरव ने ब्रेकअप का जो फैसला उस दौरान लिया था वो बिल्कुल ही सही लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें