नज़मुल हुसैन शांतो ने एक टेस्ट में लगाए दो शतक, अफगानिस्तान को रुलाकर रचा इतिहास

Updated: Fri, Jun 16 2023 14:55 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेशी टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बांग्लादेश को इस स्थिति में पहुंचाने में बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में 146 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले शांतो ने दूसरी पारी में भी शतक लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है। 

दूसरी पारी में भी शांतो ने आउट होने से पहले 124 रनों की शानदार पारी खेली और रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। शांतो बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने ये कारनामा किया था। मोमिनुल ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में 176 और 105 रनों की शतकीय पारियां खेली थी।

फिलहाल शांतो का ये शानदार प्रदर्शन उनकी टीम को जीत के करीब ला चुका है। ताजा समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 400 रन बना लिए हैं और उनकी लीड 650 के करीब पहुंच गई है जबकि अभी भी इस टेस्ट में दो दिन से ज्यादा का समय बचा हुआ है ऐसे मेें अगर इस टेस्ट में बारिश या कोई चमत्कार नहीं हुआ तो अफगानिस्तान की हार तय है।

Also Read: Live Scorecard

अफगानिस्तान की टीम इस टेस्ट मैच में पहली पारी में ही पिछड़ गया था जब उनकी टीम 146 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। अगर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने पहली पारी में लड़ने का जज्बा दिखाया होता तो शायद बांग्लादेश की टीम 600 से ज्यादा की लीड हासिल ना कर पाती। खैर अफगानिस्तान को खेल के इस लंबे प्रारुप में अभी बहुत लंबा सफर तय करना है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी पारी में अफगानिस्तान कैसी बल्लेबाजी करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें