‘मुझे नहीं लगता इसमें कोई बुद्धिमानी है’- नजमुल हुसैन शांतो ने बड़ी वजह बताकर छोड़ी बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी

Updated: Sat, Jun 28 2025 12:22 IST
Image Source: Twitter

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Test Team Captain) को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के खिलाफ मिली 1-0 की सीरीज हार के बाद नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश को मिली पारी औऱ 78 रन की पारी के बाद शांतो ने प्रैस कॉफ्रेंस के दौरान कहा, “मैं अब टेस्ट प्रारूप में कप्तान के तौर पर बने रहना नहीं चाहता।”

शांतो ने आगे कहा, “ इसका कोई निजी कारण नहीं हैं, मैंने टीम की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया है।  मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी। मैं पिछले पांच सालों से ड्रैसिंग रूम का हिस्सा हूं। मुझे नहीं लगता कि तीन कप्तान ( इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए) रखने में कोई बुद्धिमानी है। मुझे नहीं पता की बोर्ड इस बारे में क्या सोचता है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। लेकिन यह मेरा एक निजी फैसला है। मुझे लगता है कि टीम के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ काम करना मुश्किल होगा।“

“ मैं चाहता हूं कि किसी को यह महसूस ना हो कि यह फैसला इमोशनल है और मैं किसी चीज को लेकर निराश हूं। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह टीम की बेहतरी के लिए किया गया है। ”

शांतो ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने इस फैसले की जानकारी दे दी है। बता दें कि इस महीने की शुरूआत में शांतो को कप्तानी से हटाकर मेहदी हसन मिराज को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया था। 

नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले शांतो ने 14 टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी की, जिसमें चार में टीम को जीत मिली। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मिली दो जीत सबसे यादगार रहीं। हालांकि टीम उनकी अगुआई में नौ टेस्ट हारी औऱ एक ड्रॉ रहा। 

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि कप्तानी के दौरान उनकी बल्लेबाजी में निखार आया और उनकी बल्लेबाजी औसत 29.83 की बढ़कर 36.24 हुई थी। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शांतो ने शतक लगाए । वह बांग्लादेश ने पहले कप्तान बने, जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया औऱ साथ ही देश के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने दो बार एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए हों। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें