2 देश के लिए इंटरनेशऩल क्रिकेट खेलने वाले दिग्गज ऑलराउंडर ने लिया संन्यास,T20 World Cup में आखिरी मैच के बाद किया ऐलान

Updated: Sun, Jun 16 2024 11:38 IST
Image Source: Twitter

नामीबिया के स्टार ऑलराउंडर डेविड वीज़े (David Wiese) ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया। जोफ्रा आर्चर द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर के दौरान आउट होने के बाद वीजे ने लौटते समय दर्शकों की तरफ बल्ला और हेलमेट उठाया। आर्चर और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर उन्हें विदाई थी। 

 

मैच के बाद वीजे ने कहा, “ "मेरा मतलब है, [अगला] टी-20 वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है, मैं अभी 39 साल का हूं, इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट के मामले में, मुझे नहीं पता कि मुझमें अभी बहुत कुछ बचा है या नहीं। मैंने उनके साथ (नामीबिया टीम) काफी अच्छा समय बिताया है और उनके लिए अपना अंतिम मैच संभवतः वर्ल्ड कप में इंग्लैंड जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेलना, मुझे लगता है यह सही समय है।"

वीजे ने इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 2 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया। 

बता दें कि वीजे ने साउथ अफ्रीका के लिए भी इंटनरेशनल क्रिकेट खेला है। उन्होंने नामीबिया के लिए 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था और उस टूर्नामेंट में टीम को सुपर 12 राउंड में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

वीजे ने नामीबिया के लिए 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 532 रन बनाए हैं और 35 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 9 वनडे  में 228 रन 6 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 54 टी-20 और 15 वनडे खेले हैं। 

Also Read: Live Score

हालांकि वीजे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें