ZIM vs NMA 3rd T20: सीन विलियम्स की मेहनत पर फिरा पानी, नामीबिया ने तीसरे T20I में जिम्बाब्वे को 28 रनों से हराया
ZIM vs NMA 3rd T20: जिम्बाब्वे और नामीबिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 18 सितंबर को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला गया था जहां मेहमान टीम नामीबिया ने 205 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए जिम्बाब्वे को 28 रनों से धूल चटाई है।
जान फ्राइलिंग ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी: बुलावायो के मैदान पर नामीबिया के सलामी बल्लेबाज़ जान फ्राइलिंक ने 31 गेंदों पर 248.39 की स्ट्राइक रेट से 77 रनों की तूफानी अर्शशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि यहां उन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ों की भयंकर कुटाई की और सिर्फ चौके और छक्के की मदद से 14 गेंदों पर 68 रन (8 चौके और 6 छक्के) बनाए।
जान फ्राइलिंग के अलावा रुबेन ट्रम्पेलमैन ने भी अपनी बैटिंग से तबाही मचाई और महज़ 24 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़कर 46 रन जोड़े। इस तरह नामीबिया ने अपनी पारी में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
सीन विलियम्स की मेहनत पर फिरा पानी: 205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के लिए अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने 45 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से मेजबान टीम 19.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 176 रनों पर ऑलआउट हुई।
जेजे स्मिट और सिकंदर रज़ा ने गेंदबाज़ी से मचाया धमाल: बुलावायो में हुए हाई स्कोरिंग गेम में नामीबिया के अनुभवी खिलाड़ी जेजे स्मिट सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट झटके। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की और अपने 4 ओवर में 25 रन देकर नामीबिया के 3 बल्लेबाज़ों का विकेट लिया।
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रज़ा के अलावा वेलिंगटन मसाकाद्जा (3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट), ब्लेसिंग मुजरबानी (4 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट), और टिनोटीन मपोसा (4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट) ने एक-एक चटकाया। वहीं नामीबिया के लिए जेजे स्मिट के अलावा कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट), रुबेन ट्रम्पेलमैन (4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट), बर्नार्ड शोल्ट्ज़ (1 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट), और बेन शिकोंगो (3.5 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट) ने सफलता हासिल की।
Also Read: LIVE Cricket Score
जिम्बाब्वे ने जीती सीरीज: ये भी जान लीजिए कि भले ही तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने ही 2-1 से ये सीरीज जीतकर अपने नाम की है। जिम्बाब्वे ने सीरीज का पहला मैच 33 रनों से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।