VIDEO: Nandani Sharma ने WPL में रचा इतिहास, हैट्रिक चटकाते हुए अंतिम ओवर में झटके 4 विकेट

Updated: Sun, Jan 11 2026 22:44 IST
Image Source: X

दिल्ली कैपिटल्स की युवा तेज़ गेंदबाज़ नंदनी शर्मा ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) में गुजरात जायंट्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में चार विकेट चटकाते हुए टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक दर्ज की और पर्पल कैप भी अपने नाम की।

महिला प्रीमियर लीग 2026  के चौथे मुकाबले में रविवार (11 जनवरी) को दिल्ली कैपिटल्स की युवा गेंदबाज़ नंदनी शर्मा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने उन्हें टूर्नामेंट के इतिहास में खास जगह दिला दी। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नंदनी ने शानदार हैट्रिक लेते हुए WPL इतिहास की चौथी हैट्रिक दर्ज की।

अपने WPL करियर का महज़ दूसरा मैच खेल रहीं 24 वर्षीय नंदनी शर्मा ने डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाज़ी की। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने चार विकेट झटके, जिसमें लगातार तीन गेंदों पर लिए गए विकेट शामिल थे। इस ओवर ने मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

गुजरात जायंट्स की टीम एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। सोफी डिवाइन ने सिर्फ 42 गेंदों पर 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया। गुजरात ने लगातार दूसरे मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया, लेकिन अंतिम ओवर में नंदनी शर्मा ने पूरी कहानी पलट दी।

नंदनी ने ओवर की दूसरी गेंद पर पहले काशवी गौतम (14) को आउट किया, फिर चौथी गेंद पर कनिका आहूजा (4) को पवेलियन भेजा। इसके बाद पांचवी गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ (0) और आखिरी गेंद पर रेणुका ठाकुर (0) को आउट करते ही हैट्रिक पूरी कर उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट झटक लिए और गुजरात जायंट्स को 209 रन पर समेट दिया।

VIDEO:

नंदनी शर्मा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर कुल 5 विकेट झटके। यह WPL इतिहास का पांचवां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट की पहली अनकैप्ड खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने पांच विकेट हॉल लिया। इतना ही नहीं, नंदनी ने WPL इतिहास में हैट्रिक लेने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज़ के रूप में भी अपना नाम दर्ज करा लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

WPL इतिहास में अब तक हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी

  • इसी वोंग (मुंबई इंडियंस) – 2023
  • दीप्ति शर्मा (यूपी वॉरियर्ज) – 2024
  • ग्रेस हैरिस (यूपी वॉरियर्ज) – 2025
  • नंदनी शर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) – 2026
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें