ICC 2023 World Cup: इस स्टेडियम में हो सकता है भारत- पाकिस्तान मुकाबला, 1 लाख से ज्यादा फैंस होंगे मौजूद

Updated: Fri, May 05 2023 11:29 IST
Image Source: Google

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी आना बाकी है लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला किस स्टेडियम में खेला जाएगा, इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से भी अधिक फैंस के बैठने की क्षमता है और ये विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी है। ताजा खबरों की मानें तो  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल 2023 समाप्त होने के बाद एक भव्य लॉन्च में वर्ल्ड कप 2023 कार्यक्रम की घोषणा करेगा। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सात वेन्यू भारत के लीग मैचों की मेजबानी करेंगे। अगर मेजबान टीम फाइनल में पहुंचती है तो भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा फिर से ये टीम अहमदाबाद में खेलती दिख सकती है।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर चीजें योजना के अनुसार होती हैं, तो विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। वर्ल्ड कप में होने वाले ग्रुप मुकाबलों के लिए नागपुर, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला को शॉर्टलिस्ट किया गया है। सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान अपने ज्यादातर मैच चेन्नई और बेंगलुरु में खेल सकता है।

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से ये भी बताया गया है कि टीम इंडिया ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि वो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच स्पिनरों की मदद कर ने वाले वेन्यू पर खेलना चाहती है। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम ने पिछले कुछ वर्षों में घर पर धीमी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए टीम प्रबंधन ने अनुरोध किया था कि जब भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा हो तो भारतीय टीम को धीमी पिचों पर टॉप टीमों का सामना करना चाहिए। वो घरेलू फायदा उठाना चाहते हैं।"

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, आपको ये भी बता दें कि भारत आज तक वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है। ICC प्रतियोगिता में चिर-प्रतिद्वंद्वी सात बार मिल चुके हैं, जिसमें मेन इन ब्लू प्रत्येक अवसर पर विजयी रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें