VIDEO: नसीम शाह ने फेंकी आग उगलती गेंद, 148kph यॉर्कर ने किया बल्लेबाज का काम तमाम

Updated: Mon, Jan 30 2023 12:25 IST
Naseem Shah

Bangladesh Premier League: बीपीएल 2023 मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स के बीच खेले गए मैच में नसीम शाह (Naseem Shah) ने काफी प्रभावित किया। नसीम शाह ने अपनी आग उगलती गेंद से विपक्षी टीम के खेमें में खलबली पैदा कर दी। वहीं शाई होप को जिस तरह से उन्होंने 148kph की गेंद पर क्लीन बोल्ड किया वो देखते बनता था। नसीम शाह की गेंद स्टंप के बेस से टकराई जिसको खेलने के लिए बल्लेबाज बिल्कुल भी तैयार नजर नहीं आ रहे थे। नसीम शाह ने अच्छी तरह से वेलसेट शाई होप को क्लीन बोल्ड किया।

19वें ओवर की शुरुआत में नसीम शाह ने शानदार डिलीवरी का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाज का स्ंटप उखाड़ा था। ओवर-द-विकेट कोण से नसीम शाह ने बैटर शाई होप को क्लीन बोल्ड कर दिया। बल्लेबाज ने गेंद को खेलने के लिए जगह बनाने की कोशिश की और इसे ऑफ साइड के माध्यम से सीमा रेखा पार कराना चाहा। 

दरअसल, शाई होप की टीम को 12 गेंदों पर 25 रन चाहिए थे ऐसे में उनकी टीम को एक बड़े ओवर की सख्त जरूरत थी। लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की फुल-पिच गेंद की गति और सटीकता ऐसी थी कि यह तीन स्टंप पर जा लगी और बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया। नसीम ने इस गेंद को ठीक विकेट के बीचों-बीच डाली थी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पाकिस्तानी सीमर ने बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करने के बाद विकेट का ज्यादा जश्न तक नहीं मनाया था। नसीम शाह को देखकर ऐसा लगा कि इस तरह से शाई होप को आउट करना 19 सा के इस लड़के के लिए कोई बड़ी बात नहीं थी। वहीं अगर मैच की बात करें तो नसीम शाह ने अपने 4 ओवरों में 2/29 के शानदार आंकड़े के साथ टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका अदा की। इस करीबी मुकाबले में विक्टोरियाई टीम ने 4 रन से मुकाबला जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें