AFG vs PAK: नसीम शाह ने खुद ही स्टंप पर दे मारा बैट, हंस पड़े अफगानिस्तान के खिलाड़ी

Updated: Sat, Mar 25 2023 12:06 IST
Image Source: Google

AFG vs PAK 1st T20I: अफगानिस्तान ने शुक्रवार (24 मार्च) को इतिहास रचते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी फॉर्मैट में ये पहली जीत है।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने शादाब खान का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को सिर्फ 92 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वैसे तो इस मैच में कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ नसीम शाह जिस तरह से आउट हुए उससे उनका काफी मज़ाक बन रहा है।

ये मजेदार घटना पाकिस्तान की पारी के 16 वें ओवर में देखने को मिली। ये ओवर मोहम्मद नबी कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर नसीम ने लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पेट में जा लगी। इस दौरान नसीम का बैलेंस बिगड़ा और वो उनका बल्ला स्टंप पर लग गया। बल्ला लगते ही गिल्लियां बिखर गईं और उन्हें हिटविकेट आउट दे दिया गया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

नसीम शाह की इस नादानी को देखकर डगआउट में बैठे अफगानिस्तानी खिलाड़ी भी हंसने लगे जबकि नसीम शाह की सिट्टी-पिट्टी गुल हो चुकी थी। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आउट होने से पहले नसीम शाह ने 7 गेंदों में 2 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी बल्लेबाजी रही। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन इमाद वसीम (18) ने बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें