'मैंने अपनी मां से मेरा डेब्यू देखने के लिए कहा, अगले दिन वो मर गईं', नसीम शाह का छलका दर्द

Updated: Thu, Dec 15 2022 12:17 IST
Cricket Image for Naseem Shah Talks About When He Lost His Mother (Naseem Shah)

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपनी मां को खोने के बाद हुए संघर्षों पर खुलकर बातचीत की है। मां के साथ लगाव को उजागर करते हुए उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में लगी चोटों की चिंताओं के बारे में भी बातचीत की। मां को जाने का दर्द सहन करने के बाद पाकिस्तान के लिए खेलते समय नसीम शाह ने मानसिक शक्ति को कैसे विकसित किया इसपर भी इस खिलाड़ी ने बोला है।

मां से बहुत जुड़ा हुआ था: नसीम शाह ने कहा, 'मैं अपनी मां से बहुत जुड़ा हुआ था। जब मैं 12 साल का था, तब मैंने क्रिकेट की वजह से घर छोड़ दिया था। मैं लाहौर शिफ्ट हो गया। जब मेरा डेब्यू हुआ, तो उन्होंने मुझे एक दिन पहले फोन किया और मैंने उससे कहा, 'कल मेरा डेब्यू है मां'। वह टीवी नहीं देखती थीं, उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं थी। लेकिन मैंने उनसे कहा, 'तुम्हें कल खेल देखना चाहिए मां क्योंकि मैं खेल रहा हूं, मैं टीवी पर लाइव रहूंगा।'

हर जगह दिखती थीं मां: नसीम शाह ने कहा, 'मेरी मां बहुत खुश थीं, उन्होंने कहा कि वो मैच देखने के लिए लाहौर आएंगी। जब मैं सुबह सोकर उठा, तो मैनेजमेंट से कोई मेरे पास आया और कहा, तुम्हारी मां मर गईं। अगले छह-आठ महीने मैंने बहुत संघर्ष किया। आपके अंदर क्या चल रहा है, इसके बारे में कोई नहीं जानता। हर जगह मां ही दिखती थीं।'

मां के बारे में बहुत सोचता था: नसीम शाह ने कहा, 'मैं मां के बारे में बहुत सोचता था। जब भी आप पाकिस्तान के लिए खेलते हैं तो सभी आपसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। मुझे उस दौरान काफी चोटें भी लगी थीं इसलिए यह कठिन समय था। हालांकि मैंने इससे सीखा। मैं अब मजबूत हूं। मेरा पाकिस्तान के लिए डेब्यू मेरे जीवन का सबसे कठिन दिन था। अब जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता हूं तो मैं इसे संभाल सकता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि यह कितना कठिन था।'

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने ठोका तूफानी शतक, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

टी20 वर्ल्ड कप में की थी गजब की गेंदबाजी: 19 साल के नसीम शाह ने तीन साल पहले 2019 में डेब्यू किया था। नसीम शाह तेजी से एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी के रूप में विकसित हुए हैं। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक साबित हुए। भारत के खिलाफ एशिया कप में नसीम शाह ने दर्द से कराहते हुए गेंदबाजी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें