नासिर हुसैन ने बनाया सबसे ऊंची कैच पकड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
6 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। करीब एक दशक पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सबसे ज्यादा ऊंची कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान स्काई स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इस चैलेंज में नासिर सबसे ज्यादा ऊंचाई से गिरी गेंद पकड़ने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह गेंद ड्रोन द्वारा छोड़ी गई थी।
इस चैलेंज में नासिर हुसैन के पास 100 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से ड्रोन द्वारा गिराई गई गेंद को पकड़ने के तीन मौके थे। यह ड्रोन करीब 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद को नीचे फेंक रहा था। नासिर ने इस चैलेंज के दौरान कैच पकड़ने के लिए विकेटकीपिंग ग्लैवस का इस्तेमाल किया।
पहले मौके में गेंद को 100 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंका गया जिसे नासिर ने आसानी से पकड़ा लिया। दूसरे मौके पर उन्होंने गेंद को थोड़ी और ऊंचाई से फेंकने की मांग की। दूसरे मौके पर गेंद 150 फीट की ऊंचाई से गेंद नीचे फेंकी गई औऱ नासिर ने उसे भी आसानी से कैच कर लिया। हालांकि दूसरा कैच पकड़ने के दौरान काफी तेजी से उनके दाएं हाथ में लगी।
150 फीट ऊंची गेंद पकड़ते ही नासिर हुसैन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
तीसरे मौके पर गेंद की ऊंचाई को दोगुना से ज्यादा बढ़ाकर 400 फीट कर दिया था। लेकिन इस कैच को पकड़ने में वह नाकाम रहे।
रिकॉर्ड बनाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा “ इतनी ऊंचाई से ड्रोन द्वारा फेंकी गई बॉल को पकड़ना काफी मजेदार था। मुझे भरोसा नहीं थी कि मैं ऐसा कर पाउंगा।
नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट, 88 वनडे मैच खेले हैं।