सच्चाई ये है कि ICC इवेंट में टीम इंडिया डरपोक की तरह खेलती है : नासिर हुसैन
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी में लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करने पर होगा। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में धोनी की कप्तानी में आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीता था। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नासिर हुसैन ने टीम इंडिया की अप्रोच पर सवाल उठाए हैं।
स्काय स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान नासिर हुसैन ने कहा, 'ICC इवेंट्स भारत के लिए हमेशा ही एक बड़ा मुद्दा रहा है। टीम इंडिया के पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वो रोटेट करते और आराम देते रहते हैं। ये खिलाड़ी टाइम-टाइम पर शानदार प्रदर्शन करके बड़ी से बड़ी टीम को हराते भी हैं। मगर ये भी सच्चाई है कि वर्ल्ड इवेंट में ये डरपोक की तरह खेलते हैं। बड़े टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया अलग सोच में चली जाती है।'
नासिर हुसैन ने आगे कहा, 'टीम इंडिया को हिटिंग क्षमता बनाए रखनी होगी। सूर्यकुमार यादव अविश्वसनीय फॉर्म में हैं। जडेजा और बुमराह दो महान क्रिकेटरों की उन्हें कमी खलेगी। उन्हें वर्ल्ड कप में भी वही मानसिकता रखनी होगी जो वो द्विपक्षीय सीरीज में रखते हैं।'
यह भी पढ़ें: मीटिंग में ऐसा क्या हुआ कि सौरव गांगुली का पत्ता कट गया, Jay Shah बने रहे
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका हैं। क्वालिफायर मैच के बाद उनके ग्रुप में 2 और टीमें शामिल होंगी। प्रत्येक ग्रुप में छह टीमों में से केवल दो टीमें अंतिम चार में पहुंचेगीं। भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि वो पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों को हराए ताकि सेमीफाइनल तक पहुंचने में उसे दिक्कत ना हो। 23 अक्टूबर को भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है।