वेस्टइंडीज के खिलाफ इस कारण मिली जीत, एरोन फिंच ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

Updated: Fri, Jun 07 2019 13:14 IST
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस कारण मिली जीत, एरोन फिंच ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय Images (Twitter)

नॉटिंघम, 7 जून | आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलने वाले नाथन कल्टर नाइल की जमकर तारीफ की।

कल्टर नाइल की दमदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया गुरुवार को यहां विश्व कप 2019 के दूसरे मैच में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। आस्ट्रेलिया ने मैच में 15 रनों से जीत दर्ज की। 

मैच के बाद फिंच ने नाइल की प्रशंसा करते हुए कहा, "कल्टर नाइल की पारी बेहतरीन थी। हमें हमेशा लगता था कि उनमें बल्लेबाजी करने की क्षमता है और आज उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला।"

आस्ट्रेलिया के कप्तान ने हालांकि, माना कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर रहे थे।

फिंच ने कहा, "जब स्कोर 30/4 था तब मैं बहुत नर्वस था। हमने वापसी करने की कोशिश जारी रखी। 30 रन पर चार विकेट खोने के बाद स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच साझेदारी हुई जिसने हमारी पारी को लंबा खींचा। गेंद के साथ भी हमने झुझारूपन दिखाया, मुझे इन खिलाड़ियों पर गर्व है।"

टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से रविवार को होगा जबकि वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें