Australia vs England Adelaide Test Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के पास बुधवार (7 दिसंबर) एडिलेड ओवल स्टेडियम में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में लियोन को मौका नहीं मिला था और अब एडिलेड टेस्ट के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
लियोन ने अभी तक खेले गए 134 टेस्ट मैच की 260 पारियों में 562 विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
अगर वह इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेट के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम 124 मैच की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं। शेन वॉर्न (708 विकेट) इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
इसके अलावा अगर वह 8 विकेट चटकाने में सफल होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। वॉर्न, मैक्ग्रा, मिचेल स्टार्क औऱ ब्रेट ली ही अभी तक यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ लियोन ने 31 टेस्ट मैच 56 पारियों में 110 विकेट लिए हैं, जिसमें 49 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट पारी प्रदर्शन रहा है।
पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में लियोन को सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला था।
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड