'मेरा अभी रिटायर होने का कोई प्लान नहीं है, रिटायरमेंट से पहले इंडिया में सीरीज जीतना चाहता हूं'

Updated: Tue, Jul 01 2025 14:28 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर नाथन लायन की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। लायन ने अपनी रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया कि अभी वो रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं और रिटायर होने से पहले वो भारत और इंग्लैंड में एक आखिरी विदेशी सीरीज जीतना चाहते हैं।

37 वर्षीय लायन, जो 138 टेस्ट मैचों में 556 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हैं, ने भारत के खिलाफ 32 टेस्ट (घरेलू और विदेशी दोनों) में 130 विकेट लिए हैं, लेकिन भारत में विदेशी सीरीज जीतने में कभी भी उनका योगदान नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 में भारत को उसी की धरती पर हराने के बाद से भारत को उसके घर में नहीं हराया है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत के दौरान लायन ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं भारत में विदेशी धरती पर जीतना चाहता हूं। मैं इंग्लैंड में विदेशी धरती पर जीतना चाहता हूं। हमें कुछ सालों में ये मौका मिलेगा, लेकिन हमें टेस्ट दर टेस्ट खेलना होगा और ये सुनिश्चित करना होगा कि हम वेस्टइंडीज में सब कुछ सही कर रहे हैं। फिर हमें एशेज के साथ घर पर एक शानदार टीम का सामना करना है। लेकिन एक और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल निश्चित रूप से मेरे दिमाग में होगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर लायन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 138 मैचों में 556 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 29 और 1 विकेट चटकाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया बुधवार को यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें