पहले इंग्लैंड टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव,भारत को टेस्ट सीरीज हराने वाले बल्लेबाज को किया बाहर 

Updated: Wed, Nov 27 2024 10:20 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs England 1st Test Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (28 नवंबर) से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज नैथन स्मिथ डेब्यू करेंगे। वहीं भारत के खिलाफ सीरीज जीत के हीरो रहे विल यंग को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान टॉम लैथम ने इसकी पुष्टि की।

हालांकि लैथम ने पूरी प्लेइंग इलेवन को लेकर जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने दो बदलावों के बारे में बताया।

इसके अलावा लैथम ने यह भी जानकारी दी कि दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन इस मुकाबले से न्यूजीलैंड टीम में वापसी करेंगे। वह चोटिल होने के चलते भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनके प्लेइंग इलेवन में आने के बाद यंग बाहर गए हैं। 

बता दें कि भारत के खिलाफ मिली 3-0 की एतेहासिक सीरीज जीत में यंग ने अहम रोल निभाया था। उन्होंने सीरीज के तीन मुकाबलों में 244 रन बनाए थे,जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से न्यूजीलैंड के लिए बहुत अहम है। 

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है, वहीं इस साल श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे में भी उनका प्रदर्शन ठीक रहा। स्मिथ ने पिछले साल प्लंकेट शील्ड में 17.18 की औसत से 33 विकेट लिए थे। इसके अलावा उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 27.02 है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, टिम साउदी, विल ओ'रुर्के।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें