'ऋषभ पंत मेरा बहुत...' नवदीप सैनी ने सुनाई ऋषभ पंत की अनटोल्ड स्टोरी

Updated: Sun, Apr 09 2023 13:20 IST
Image Source: Google

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में पंत कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह आईपीएल सीजन 16 और आगामी WTC चैंपियनशिप से भी बाहर हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच इस स्टार खिलाड़ी से जुड़ी एक अनटोल्ड स्टोरी सामने आई है जो कि उन्हीं के सबसे अच्छो दोस्तों में से एक नवदीप सैनी ने सभी के साथ शेयर की है।

जी हां, भारतीय तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने ऋषभ पंत से जुड़ा एक ऐसा किस्सा साझा किया है जो कि काफी कम लोग ही जानते होंगे। दरअसल, नवदीप सैनी ने बताया कि आईपीएल के दौरान वह अनसोल्ड रह गए थे। पंत और वह फ्लाइट में एक साथ थे। वह उदास थे, ऐसे में पंत ने उन्हें कहा कि तुम अनसोल्ड हो गए, लेकिन कोई बात नहीं। अपनी उंगलियों को क्रास करो... जो होगा देखा जाएगा।

पंत ने सैनी को यह बात कही और फिर क्या था। जैसे ही फ्लाइट ने लैंड किया तभी नवदीप सैनी को तुरंत एक के बाद एक कई सारे मैसेज आने शुरू हो गए। सैनी हैरान थे। यह सभी मैसेज देखकर उन्हें पता चला कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। नवदीप बताते हैं कि ऋषभ और वह काफी अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं, उनके अनुसार पंत एक अच्छे दोस्त नहीं बल्कि एक काफी अच्छे इंसान भी हैं। सैनी और उनका परिवार भी पंत के करोड़ों फैंस की तरह इस स्टार खिलाड़ी के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि ऋषभ पंत भले ही आईपीएल सीजन 16 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंत अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। यहां दिल्ली की टीम मैच जीत नहीं सकी, लेकिन ऋषभ पंत को देखकर सभी फैंस काफी खुश नज़र आए। मुकाबले के बाद पंत ने गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें