IPL 2019: प्लेऑफ की उम्मीद टूटने के बाद विराट कोहली ने RCB के खिलाड़ी को दी ये सलाह

Updated: Tue, Apr 16 2019 14:52 IST
© IANS

मुंबई, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पिछले आठ मैचों में से सात में शिकस्त खा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम को बाकी बचे मैचों में दबाव में धैर्य बनाए और हालात को ठंडे दिमाग से संभालने की जरूरत है।

मुंबई इंडियंस ने सोमवार को आखिरी के ओवरों में खेली गई हार्दिक पांड्या की 16 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी के सहारे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमने अच्छा खेल दिखाया। गेंद से साथ भी हमने अच्छा किया। पहले छह ओवर हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने मध्यक्रम में अच्छी वापसी की।" 

मुंबई को आखिरी के दो ओवरों में 22 रनों की जरूरत थी। बेंगलोर ने 19वां ओवर पवन नेगी से करवाने का फैसला किया लेकिन हार्दिक पांड्या ने उनके ओवर में 21 रन जड़कर टीम को जीत दिला दी। 

कोहली ने नेगी से ओवर कराने का समर्थन करते हुए कहा, "मैदान पर थोड़ी ओस थी, इसलिए तेज गेंदबाज को मौका देना रिस्की था। दुर्भाग्य से यह काम नहीं आया।" 

कप्तान ने 50 रन बनाकर और दो विकेट लेने वाले मोईन अली की करते हुए कहा, "मोईन शानदार कर रहे हैं। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिर गेंदबाजी में भी जान लगा रहे हैं। एक सीनियिर खिलाड़ी को इस तरह से जिम्मेदारी उठाते देखना हमेशा अच्छा लगता है। वह तारीफ के हकदार हैं।"

उन्होंने आगे आने वाले मैचों को लेकर कहा, "हम इसका आनंद लेना चाहते हैं जैसा कि पिछले दो मैचों में किया है। हम अपना संयम बनाए रखना चाहते हैं और दबाव में टीम को धैर्य बनाते हुए प्रदर्शन करने जरूरत है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें