टेस्ट में टीम इंडिया के नंबर वन बनने पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
18 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के हाथों शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में अपना नंबर वन का ताज खोना पड़ा औऱ भारतीय टीम 7 साल के बाद टेस्ट में नंबर वन टीम बनी। लेकिन अब विराट कोहली औऱ भारतीय टीम पर दबाव है इस रैकिंग को बरकरार रखना होगा जिसके लिए उसे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। ये भी पढ़ें: क्रिकेट के किंग विराट कोहली डरते हैं इस पाकिस्तानी गेंदबाज से
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर बने रहने के लिए हमें लगातार मैच जीतने होंगे। उन्होंने कहा कि इससे टीम का मनोबल बढ़ता है। हमारा टारगे अच्छा क्रिकेट खेलना है औऱ हम पिछले साल से बिल्कुल ऐसा ही कर रहे हैं। हमें अपनी रैकिंग को बनाए रखने के लए आगे भी ऐसा ही करना होगा। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
कोहली ने कहा हमने पिछले साल साउथ अफ्रीका को मात दी थी। फिलहाल दूसरी टीमें हार रही हैं तो हम नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हुए हैं। लेकिन वर्ल्ड की बेस्ट टीम बनने के लिए आपको लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहना होगा।' देखें स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ का बोल्ड अवतार, खूबसूरती देखकर दीवाने हो जाएंगे आप
भारत को गुरूवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है औऱ अपना नंबर वन का ताज बनाए रखने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।