वामिका, अकाय या अनुष्का नहीं! VIRAT KOHLI ने फोन के वॉलपेपर पर लगा रखी है 'चमत्कारी बाबा' की तस्वीर

Updated: Sat, Jul 13 2024 16:47 IST
Virat Kohli Phone Wallpaper

Virat Kohli Phone Wallpaper, Neem Karoli Baba: भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद अब अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इसी बीच विराट के फोन का वॉलपेपर चर्चा में आ गया है क्योंकि कोहली ने यहां वामिका, अकाय या अनुष्का की नहीं बल्कि एक चमत्कारी बाबा की तस्वीर लगा रखी है। 

विराट के फोन पर लगा है नीम करोली बाबा का वॉलपेपर

कोहली ने जिन चमत्कारी बाबा की तस्वीर अपने फोन के वॉलपेपर पर लगाई है वो कोई और नहीं, बल्कि 20वीं सदी के महानतम संतों में शामिल नीम करोली बाबा महाराज जी हैं। महाराज जी हिंदू देवता हनुमान के भक्त थे वहीं कई भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं। भक्ति योग पर जोर देते हुए उन्होंने हमेशा दूसरों की सेवा करने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने इसे भगवान की बिना शर्त भक्ति का उच्चतम रूप माना।

उत्तरप्रदेश के अकबरपुर के एक गांव में जन्में नीम करोली बाबा का असल नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। कहा जाता है कि महज 17 साल की उम्र में उन्हें ज्ञान प्राप्त हो गया था। विराट कोहली ही नहीं स्टीव जॉब्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग तक कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जो बाबा के भक्तों की लिस्ट में शामिल हैं। बताया जाता है कि स्टीव जॉब्स को एप्पल के लोगो (कटा हुआ सेब) का आइडिया नीम करोली बाबा के दर्शन के वक्त ही आया था। इतना ही नहीं, नीम करोली बाबा के चमत्कारों से जुड़ी कई कहानियां भी सुनने को मिलती हैं।

नीम करोली बाबा को मानते हैं किंग कोहली

ये भी जान लीजिए कि विराट कोहली नीम करोली बाबा को मन से मानते हैं। विराट अपने परिवार संग (पत्नी अदाकारा अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका) नीम करोली बाबा की समाधि के दर्शन के लिए कैंची धाम भी जा चुके हैं। इतना ही नहीं विराट वृंदावन में भी उनके आश्रम पहुंच थे। वहां उन्होंने कुटिया में काफी देर ध्यान लगाया था।

नास्तिक से आस्तिक बने विराट

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

गौरतलब है कि विराट कोहली अपने जवानी के दिनों में काफी नास्तिक थे और पूजा-पाठ से दूर ही रखते थे, लेकिन जब करियर में आगे बढ़कर उन्होंने डाउनफॉल देखा तब उन्होंने भी ये मान ही लिया कि देना वाला ऊपर ही बैठा है। विराट ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में ये तक कह दिया था कि 'देने वाला ऊपर वाला ही है जितना भी हाथ पैर-मार लो जब उसको देना है तभी देना है। कोई इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। मैं भी ऐसे ही जीता हूं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें