VIDEO: विराट के अवॉर्ड शो में छाए नीरज चोपड़ा, 'बिजली-बिजली' गाने पर लगाए ठुमके

Updated: Sat, Mar 25 2023 05:14 IST
Image Source: Google

Indian Sports Honours 2023: मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 का आयोजन किया गया जहां रेड कार्पेट पर कई इन्फलुएंसर, स्पोर्ट्स खिलाड़ी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ पहुंचे। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा आयोजित किए गए इस अवॉर्ड शो में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी पहुंचे।

इस अवॉर्ड फंक्शन में नीरज चोपड़ा ने पहुंचकर ना सिर्फ हाज़री लगाई बल्कि अपने डांस मूव्स से महफिल भी लूट ली। नीरज स्वभाव से तो काफी शर्मीले हैं लेकिन इस अवॉर्ड फंक्शन में नीरज ने बिजली-बिजली गाने पर ऐसा डांस किया कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। नीरज ब्लैक कोट-पैंट पहनकर इस इवेंट में पहुंचे थे और वो इस ड्रेस में काफी डैशिंग लग रहे थे।

हालांकि, इस अवॉर्ड शो में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय उनका डांस ही रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नीरज हार्डी संधू के गाने बिजली-बिजली पर देसी ठुमके लगा रहे हैं। उनके साथ इस वीडियो में इंफ्लूएंसर रूही दोसानी , यशराज मुखाते और दीपराज जाधव को भी देखा जा सकता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

नीरज के अलावा इस इवेंट में दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह भी पहुंचे थे। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का भी है जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बस्सी विराट कोहली के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि पहले तो बस्सी विराट और अनुष्का से बातचीत कर रहे होते हैं लेकिन आखिर में वो विराट के पैर छू लेते हैं और विराट बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें गले लगा लेते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें