IND vs NZ: भारत के लिए दूसरे टेस्ट से पहले बुरी खबर, न्यूजीलैंड टीम में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Tue, Feb 25 2020 17:04 IST
Google Search

25 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ क्राइस्टरचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान न्यूजीलैंड टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के तेज गेंदबाज नील वेग्नर वापसी के लिए तैयार हैं। 

वेग्नर हाल ही में पहली बार पिता बने हैं,इस खास वक्त के दौरान अपनी वाइफ के साथ रहने के चलते वह पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्घ नहीं थे। 

वेग्नर की गैरमौजूदगी में काइल जेमिसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जेमिसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में कुल 4 विकेट हासिल किए थे और विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। 

वेग्नर की प्लेइंग इलेवन में वापसी का मतलब है कि प्लेइंग इलेवन में से जेमिसन या फिर एजाज पटेल में से किसी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। 

मेजबान न्यूजीलैंड इस समय सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 29 फरवरी से खेला जाएगा।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें