एशिया कप 2023 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम की घोषणा, 20 साल का ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Updated: Tue, Aug 15 2023 12:58 IST
Image Source: Google

नेपाल ने इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड स्पिनर मौसम ढाका को शामिल किया गया है। 20 साल के रोहित पौडेल टीम की कमान संभालेंगे,जो अब तक 27 वनडे मैच में टीम के कप्तानी कर चुके हैं। संदीप जोरा ने टीम में वापसी की है, जो हाल ही में हुए क्वालीफायर में नेपाल की टीम का हिस्सा नहीं थे।

बता दें कि नेपाल की टीम एशिया कप से पहले ट्रेनिंगं के लिए एक हफ्ते के लिए पाकिस्तान जाएगी। जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा बनाई गई टीम से मुकाबले खेले जाएंगे।

नेपाल की टीम टूर्नामेंट में भारत औऱ पाकिस्तान के ग्रुप का हिस्सा है। एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में होगा। इसके बाद भारत के खिलाफ 4 सितंबर को दूसरा मुकाबला कैंडी के मैदान पर। ग्रुप की दो टॉप टीम सुपर 4 राउंड में क्वालीफाई करेंगी। 

एशिया कप के लिए नेपाल की टीम

Also Read: Cricket History

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें