VIDEO: आपस में लड़ पड़े नेपाली फैंस, हार से पहले का वीडियो हुआ वायरल

Updated: Sat, Jun 15 2024 16:47 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने शनिवार (15 जून) को सेंट विंसेंट के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में नेपाल को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के अपनी सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली। वहीं, नेपाल की टीम उलटफेर करने से कुछ इंच दूर रह गई। अगर नेपाल की टीम ये मैच जीत जाती तो उनकी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रहती लेकिन इस हार के साथ उनका सफर भी खत्म हो गया है।

इस रोमांचक मैच में हार के बाद नेपाल के खिलाड़ी तो मायूस दिखे ही लेकिन साथ ही फैंस भी अपने आंसूं नहीं रोक पाए। इस मैच के दौरान नेपाली फैंस के अलग-अलग इमोशंस देखने को मिले। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दो नेपाली फैंस आपस में लड़ पड़ते हैं। ये घटना उस समय घटित हुई जब नेपाल की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और तभी दो फैंस आपस में लड़ पड़ते हैं। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। ओपनिंग बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स ने 49 गेंदों में 43 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली। नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने 4 विकेट और दिपेंद्र सिंह ने 3 विकेट चटकाए। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरूआत अच्छी रही। एक समय नेपाल का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन था, लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई। आखिरी गेंद पर नेपाल को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी और सुपर ओवर के लिए एक रन की। लेकिन गुलशन झा के रनआउट होने के साथ ही नेपाल का सुपर 8 का सपना टूट गया। नेपाल 7 विकेट गंवाकर 114 रन ही बना पाई। नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 49 गेंदों में 42 रन और अनिल शाह ने 24 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। जबकि साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें