सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने नेपाल के रोहित
दुबई, 26 जनवरी - नेपाल के रोहित पौडेल सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकार्ड तोड़ दिया है।
रोहित ने दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के साथ जारी दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाया। उनकी उम्र 16 साल, 146 दिन है। रोहित ने 23 साल पुराना अफरीदी का रिकार्ड तोड़ा। अफरीदी ने 16 साल 217 दिन में 1996 में अर्धशतक लगाकर यह रिकार्ड अपने नाम किया था।
रोहित और अफरीदी के बाद अब सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अफगानिस्तान के उस्मान घानी आ गए हैं। घानी ने 2014 में बुलावायों में जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 साल 242 दिनों में अर्धशतक लगाया था।
आईएएनएस