VIDEO: 19 साल के नेट गेंदबाज के सामने बेबस हुए डु प्लेसिस, नहीं मिल पाया कोई भी जवाब

Updated: Sun, Jun 13 2021 08:04 IST
Image Source: Google

Pakistan Super League 2021: पाकिस्तान सुपर लीग के 18वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में क्वेटा के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस पाकिस्तान के 19 साल के नेट गेंदबाज के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।

पहली पारी के तीसरे ओवर के दौरान ऑलराउंडर वसीम वजीर ने फाफ डु प्लेसिस को इस कदर चौकाया जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। वसीम वजीर लगातार तेज छोटी गेंदें फेंककर फाफ डु प्लेसिस को परेशान कर रहे थे। वसीम वजीर एक के बाद एक तेज गेंद फेंक रहे थे और फाफ उसे बहुत सावधानी से छोड़ रहे थे। 

लेकिन उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर डु प्लेसिस पूरी तरह से असहज हो गए और गेंद ने विकेट को उड़ा दिया। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज की एक नेट गेंदबाज के सामने ऐसी स्थिति देखकर किसी को भी हैरानी होगी। फाफ डुप्लेसिस  8 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

वहीं अगर मैच की बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। सरफराज अहमद की टीम क्वेटा पाकिस्तान सुपर लीग में 4 मैच हार चुकी है। वह अंक तालिका में सबसे नीचे छठे स्थान पर है। दूसरी ओर, इस्लामाबाद की टीम 5 मैचों में 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें