नेट बॉलर के सामने Virat Kohli ने टेके घुटने, 22 साल के गेंदबाज़ ने 24 बॉल डालकर 2 बार किया OUT

Updated: Thu, Sep 26 2024 17:06 IST
Image Source: Google

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 जुलाई, शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) प्रैक्टिस सेशन के दौरान काफी संघर्ष करते नज़र आए। आलम ये था कि 22 साल के जमशेद आलम (Jamshed Alam) नाम के एक नेट बॉलर ने भी विराट कोहली को 2 बार आउट कर दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। खुद नेट बॉलर जमशेद आलम ने इसका खुलासा किया है। वो बोले, 'मैंने विराट कोहली को दो बार आउट किया। बॉल अच्छा स्विंग हो रहा था इसलिए मैं उन्हें लगातार आगे बॉल डालने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान दो बार विराट के बैट का ऐज बॉल पर लगा और वो दो बार स्लिप पर आउट हुए।'

जमशेद आगे बोले, 'मुझे अभिषेक नायर सर ने विराट कोहली को बॉलिंग करने को कहा था। मैं, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह तीनों साथ में विराट को बॉलिंग कर रहे थे। बुमराह भाई ने भी विराट भाई को आउट किया। उन्होंने शायद एक बार ऐसा किया था। मैं विराट भाई को आउटस्विंग डाल रहा था। मेरी बॉल तीसरी स्टंप से बाहर जा रही थी जिस पर वो आउट हुए। मैं उन्हें चार ओवर बॉलिंग की। उन्हें बॉल डालना काफी मुश्किल था क्योंकि वो बॉल मिस नहीं कर रहे थे। मुझे उन्हें बॉलिंग करके काफी कॉन्फिडेंस मिला है।'

गौरतलब है कि जमशेद ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ विराट को ही बॉलिंग नहीं की, बल्कि उन्होंने रोहित शर्मा और यशस्वी को भी काफी बॉल डाली। यहां वो रोहित को तो आउट नहीं कर पाए, लेकिन यशस्वी एक बार अपने बैट का ऐज जरूर दे बैठे।

ये भी जान लीजिए कि जमशेद ने अपनी बॉलिंग से विराट कोहली से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर तक को प्रभावित किया है। जमशेद ने बताया कि प्रैक्टिस के बाद विराट ने उनसे उनका नाम और उम्र के बारे में पूछा और उनकी बॉलिंग की तारीफ भी की। वहीं गौतम गंभीर ने जमशेद से लगातार मेहनत करते रहने को कहा और वो ये भी बोले कि आगे भी मुलाकात होगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि 22 साल का ये खिलाड़ी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नेट बॉलर भी रह चुका है। ऐसे में ये साफ है कि अगर जमशेद खुद पर मेहनत करना जारी रखते हैं तो वो भविष्य में टीम इंडिया के लिए भी खेल सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें