बांग्लादेश दौरे के लिए नीदरलैंड की टी20 टीम हुई घोषित, विक्रमजीत सिंह और शारीज़ अहमद की वापसी

Updated: Wed, Aug 20 2025 20:51 IST
Image Source: Google

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। कई बड़े नामों की गैरमौजूदगी में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिन पर अब टीम की उम्मीदें टिकी रहेंगी।

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार, 20 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। यह दौरा तीन टी20 मुकाबलों का होगा, जो सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश में 30 अगस्त, 1 सितंबर और 3 सितंबर को खेले जाएंगे।

सबसे बड़ी खबर 22 साल के बल्लेबाज़ विक्रमजीत सिंह की टीम में वापसी रही। वह आखिरी बार 19 जून 2025 को नेपाल के खिलाफ खेले थे और टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर में जगह नहीं बना पाए थे। उनके साथ ही लेग स्पिनर शारीज़ अहमद और लेफ्ट-आर्म पेसर बेन फ़्लेचर की भी वापसी हुई है।

हालांकि टीम को कुछ बड़े झटके भी लगे हैं। बास डी लीडे, रोएलोफ़ वैन डेर मर्वे, माइकल लेविट, जैक लायन-कैचेट और हिडे ओवर्डिजक इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। खासतौर पर बास डी लीडे और वैन डेर मर्वे की कमी टीम को खल सकती है क्योंकि ये दोनों लंबे वक्त से नीदरलैंड के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं।

टीम की कमान एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज़ स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने का अनुभव कुछ खिलाड़ियों के काम आएगा और टीम मजबूत प्रदर्शन करेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

नीदरलैंड स्क्वॉड:
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), नोआह क्रोस, मैक्स ओ'डाउड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामनूरु, साकिब ज़ुल्फ़िकार, रयान क्लेन, काइल क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरेन, शारीज़ अहमद, बेन फ़्लेचर, डेनियल डोरम

नीदरलैंड और एशिया कप के लिए बांग्लादेश की प्रारंभिक टी20 टीम:
लिटन दास, तंजिद हसन तमीम, नईम शेख, सौम्या सरकार, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद ह्रिदॉय, जकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज़, शमीम पत्वारी, नजमुल हसन शांतो, रिशाद हसन, माहेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नासुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम अंकों, सैफ हसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें