‘भारतीय टीम में खेलने के लिए कभी बेचैन नहीं..’, दिनेश कार्तिक ने जितेश शर्मा को लेकर किया दिलचस्प खुलासा

Updated: Mon, Sep 01 2025 22:20 IST
Image Source: Google

आईपीएल(IPL)  2025 में आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के हीरो जितेश शर्मा अब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के पीछे आरसीबी के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक का खास रोल रहा। अब इसी बीच कार्तिक ने जितेश के लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है।

भारत की एशिया कप 2025 टीम में जितेश शर्मा की वापसी ने क्रिकेट जगत में खासा ध्यान खींचा है। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक खिताबी जीत में जितेश ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। निचले क्रम में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और दबाव में शांत रहने की क्षमता ने उन्हें भारतीय टीम में फिर से जगह दिलाई।

इस बीच, आरसीबी के बल्लेबाजी कोच और पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने जितेश को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने क्रिकबज से बातचीत में बताया, “जितेश शर्मा शुरू में शायद कभी भी भारत के लिए खेलने को लेकर बेचैन नहीं थे। वह पंजाब किंग्स और फिर आरसीबी के लिए बहुत आत्मविश्वास से खेलते रहे। लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह टीम में जगह बनाने के करीब हैं, तभी उनमें थोड़ी बेचैनी आई और उसका असर उनके प्रदर्शन पर दिखा।”

कार्तिक ने आगे कहा कि जितेश को अपने खेल में सबसे ज्यादा ध्यान फिनिशिंग पर देना था। उन्होंने बताया , “वह अक्सर छोटी-छोटी पारियां खेलते थे लेकिन मैच खत्म करना नहीं जानते थे। मैंने उन्हें बताया कि कैसे मैच खत्म करना है, टीम को पार स्कोर तक पहुंचाना है। उनके पास हमेशा स्किल थी, बस उसे सही तरीके से बाहर निकालना था।”

इस मेहनत का नतीजा उस वक्त देखने को मिला जब  जितेश ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 33 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की तूफानी पारी खेलकर 228 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कराया। इस सीजन उन्होंने 11 पारियों में 261 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 176.35 का रहा और आरसीबी ने पहली बार खिताब जीता।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि,  जितेश का सफर भारतीय टीम में अभी शुरुआती दौर में है। उन्होंने अब तक 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14.3 की ओसत से सिर्फ 100 रन बनाए हैं। एशिया कप 2025 उनके लिए बड़ा मौका होगा, जहां भारत की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगी और 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें