आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल ने किया कमाल, इस नंबर पर पहुंचे !
17 नवंबर। इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 130 रन और एक पारी से हरा दिया। इस जीत में मोहम्द शमी और मयंक अग्रवाल हीरों साबित हुए।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाया तो वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। दोनों के परफॉर्मेंस ने टेस्ट रैंकिंग में भी उनके प्रभाव को आगे बढ़ाया है।
मोहम्मद शमी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गए हैं तो वहीं मयंक अग्रवाल अपने टेस्ट रैंकिंग के बेस्ट पड़ाव पर पहुंच गए हैं। मयंक अग्रवाल 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी इस समय 790 पॉइंट्स पर हैं जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग भारतीय तेज गेंदबाज के द्वारा हासिल किया गया तीसरा सबसे बेहतरीन टेस्ट रैंकिंग पॉइट्स है। कपिल देव का टेस्ट में सर्वश्रेष्ट पॉइंट 877 रहा है तो वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह 832 पॉइंट टेस्ट रैंकिंग में हासिल कर चुके हैं।