न्यूजीलैंड का स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, हो सकता है T-20 वर्ल्ड कप से बाहर

Updated: Fri, Oct 07 2022 12:00 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खेमे की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिशेल चोटिल हो गए हैं। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान मिशेल के दाहिने हाथ पर चोट लगी जिसके बाद उनका एक्स-रे करवाया गया। एक्स-रे से यह साफ हो चुका है कि उनकी उंगली बुरी तरह से फ्रैक्चर है। अपनी इंजरी के कारण वह ट्राई सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिससे पहले न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ट्राई-सीरीज खेली जा रही है। यहां न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 8 अक्टूबर को होने वाला है, लेकिन इससे पहले डेरिल मिशेल के चोटिल होने की खबरे सामने आई हैं। कीवी टीम के फिजियो के अनुसार स्टार ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा।

Also Read: Live Cricket Scorecard

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने टी-20 वर्ल्ड कप में डेरिल मिशेल की उपलब्धता पर जानकारी दी। वह बोले, 'टी-20 वर्ल्ड के लिए डेरिल मिशेल की उपलब्धता का आकलन करने में अभी समय लगेगा। डेरिल हमारी टी-20 टीम के अहम सदस्य हैं और हम उन्हें ट्राई-सीरीज में काफी मिस करेंगे।' बता दें कि कीवी टीम 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी। सभी टीमें 9 अक्टूबर तक अपनी स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं।
 
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने ट्राई-सीरीज में अब तक मिशेल की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मिशेल ने 7 मुकाबलों में 34.66 की औसत से कुल 208 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें