NZ vs WI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका,वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज
New Zealand vs West Indies ODI: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Darly Mitchell) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार (18 नवंबर) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। हेनरी निकोल्स जिन्हें मिचेल की जगह नेपियर में होने वाले दूसरे वनडे के लिए चुना गया था, वो टीम से साथ बने रहेंगे।
क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान मिचेल जांघ में तकलीफ़ महसूस हुई थी, जिसके बाद वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने उहीं उतरे थे। ग्रोइन स्कैन से पता चला कि ग्रोइन में मामूली टियर है, जिसके लिए दो हफ़्ते के रिहैबिलिटेशन की ज़रूरत होगी।
मिचेल ने पहले वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत कीवी टीम ने पहला मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज की।
मिचेल के वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 दिसंबर से हेग्ले ओवल में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए समय पर ठीक होने की उम्मीद है।
मिचेल की चोट पर बात करते हुए, हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "चोट की वजह से सीरीज़ से शुरू में ही बाहर होना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर तब जब आप डेरिल की तरह ज़बरदस्त फॉर्म में हों। वह इस समर में अब तक वनडे फ़ॉर्मेट में हमारे लिए सबसे अच्छे परफ़ॉर्मर रहे हैं, इसलिए दो जरूरी मैचों में उसकी कमी खलेगी। अच्छी बात यह है कि चोट मामूली है, और हमें डेरिल को टेस्ट सीरीज़ के लिए ठीक और फिट होते देखना चाहिए।”
Also Read: LIVE Cricket Score
उन्होंने आगे कहा “हेनरी फोर्ड ट्रॉफी में टॉप फॉर्म में रहे हैं और एक अनुभवी इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, इसलिए टीम में उनका वापस स्वागत करना बहुत अच्छा है। अच्छे फॉर्ड में रहने वाले खिलाड़ियों को इनाम देना हमेशा अच्छा लगता है, और हम जानते हैं कि अगर हेनरी को मौका मिला तो वह खेलने के लिए तैयार रहेंगे।"