न्यूजीलैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास,35 साल में अचानक इस कारण लिया बड़ा फैसला
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 साल के ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार 2023 में टेस्ट मैच में खेले थे। लगातार पसली की चोट ने उनके इस फैसले में अहम भूमिका निभाई है, जिसकी वजह से वह इस सीज़न में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए नहीं खेल पाए हैं।
ब्रेसवेल ने 2011 से 2023 तक न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे औऱ 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। उनके करियर का सबसे यादगार पल उनके तीसरे ही टेस्ट मैच में आया, दिसंबर 2011 में होबार्ट में, जब उन्होंने 9 विकेट लेकर 60 रन दिए और न्यूज़ीलैंड को 26 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत दिलाई। उसके बाद से अभी तक कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच नहीं जीती है। ब्रेसवेल ने टेस्ट में 74 विकेट और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 46 विकेट लिए।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के एक बयान में ब्रेसवेल ने कहा, "यह मेरी ज़िंदगी का एक गौरवपूर्ण हिस्सा रहा है, और एक युवा क्रिकेटर के तौर पर मैंने इसका सपना देखा था।" "मैं क्रिकेट के ज़रिए मिले मौकों और अपने देश के लिए खेलने के मौके के लिए हमेशा आभारी रहूंगा, साथ ही अपने पूरे घरेलू क्रिकेट करियर में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने के मौके के लिए भी। फर्स्ट-क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक सौभाग्य की बात है, और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक इस खेल को खेला और इसका आनंद लिया।"
ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के सबसे प्रमुख क्रिकेट परिवारों में से एक से आते हैं। उनके पिता ब्रेंडन और चाचा जॉन दोनों न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले। जॉन कई बार न्यूजीलैंड टीम के कोच भी रहेस जबकि अन्य चाचा डग्लस औऱ मार्क फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेले। ब्रेसवेल ने अपने कज़िन माइकल के साथ दो वनडे और एक टेस्ट खेला है, जो अगले महीने भारत दौरे पर वनडे में न्यूज़ीलैंड के कप्तान चुने गए औऱ शानदार ऑलराउंडर भी हैं, साथ ही उन्होंने 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेला था।
ब्रेसवेल आईपीएल 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का भी हिस्सा रहे थे। इसके अलावा वह 2024 में SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स और इस साल की शुरूआत में ग्लोबल सुपर लीग में सैंट्रल स्टैग्स का हिस्सा रहे।
ब्रेसवेल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4000 रन और 400 से ज्यादा विकेट लिए और न्यूजीलैंड में उनके अलावा यह कारनामा सिर्फ जीतन पटेल ने ही किया है। अपने 137 मैच के फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 31.08 की औसत से 437 विकेट लिए और 25.45 की औसत से 4505 रन भी बनाए।