इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Updated: Fri, Nov 15 2019 09:58 IST
Google Search

15 नवंबर,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे, जो कुल्हे की चोट केकारण टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

टीम में तेज गेंदबाजी लॉकी फर्ग्यूसन को मौका मिला है जो इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। फर्ग्यूसन ने अब तक 42 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं,जिसमें 24.30 की औसत से 153 विकेट हासिल किए हैं।

 

इसके अलावा मिचेल सैंटनर के साथ दूसरे स्पिन गेंदबाज टॉम एस्टल होंगे।

न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर से माउंट मौगननुई और दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से हेमिल्टन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, जीत रावल, मिशेल सेंटनेर, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग। (विकेटकीपर)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें