भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, 4 खिलाड़ी हुए बाहर,बोल्ट की वापसी

Updated: Mon, Feb 17 2020 09:38 IST
Google Search

17 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। घरेलू क्रिकेट,न्यूजीलैंए और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के चलते टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को जगह मिली है। 

इसके अलावा टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट की वापसी हुई है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने के बाद से टीम से बाहर चल रे थे। बोल्ट भारत के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज भी नहीं खेले। 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मिचेल सैंटनर ने अपनी जगह गवा दी है और टीम में एजाज पटेल को मौका मिला है। वहीं पूरी तरप फिट ना होने के चलते ओपनर जीत रावल और तेज गेंदबाज मैट हैनरी टीम में शामिल नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद 11 ओवर डालकर चोटिल हुए लॉकी फर्ग्यूसन भी टीम में नहीं हैं। 

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वैलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से शुरू होगा। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, बीजे वॉटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, टिम साउदी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट, अजाज पटेल, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें