पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की हुई घोषणा, रॉस टेलर को किया गया बाहर

Updated: Sat, Dec 12 2020 09:48 IST
Image Credit: Twitter

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन औऱ हामिश बैनेट चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के बाद इस टी-20 सीरीज की शुरूआत होगी। इसलिए सीरीज के पहले मुकाबले में केन विलियमसन,ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, काइल जैमिसन और डेरल मिचेल को आराम दिया गया है। यह सभी आखिरी दो टी-20 मैच का हिस्सा होंगे।

ब्लेयर टिकर, मार्क चैपमैन और ऑलराउंडर डग ब्रैसवैल को सिर्फ पहले टी-20 के लिए टीम में जगह मिली, जिसमे मिचेल सैंटनर कप्तानी करेंगे।

न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 ऑकलैड के ईडन पार्क में 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर को हैमिल्टन के सेड्डन पार्क, वहीं तीसरा और आखिरी टी-20 नेपियर के मैकलिन पार्क में 22 दिसंबर को होगा। तीनों मुकाबले भारतीय समय के अनुसार सुबह 11.30 बजे शुरू होंगे। 

पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

पहले टी-20 के लिए टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), टॉड एस्टल, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगेलाइन, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर

दूसरे औऱ तीसरे टी-20 के लिए टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, स्कॉट कुगेलाइन, डेरल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें